अलीगंज.
किसानों को बिजली समस्या को लेकर अलीगंज विजली घर का घेराव कर दिया. किसानों की भीड़ देखकर स्थानीय पुलिस भी मोके पर पहुँच गयी. किसानों की समस्या को विजली अधिकारियों ने सुना और समझाया कि इस तरह विजली मिल रही है.किसको कितनी बिजली सप्लाई मिल रही है वह नलकूप व घरेलू कनेक्शन वाले शामिल है.
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम दाऊदगंज के कुछ ग्रामीणों ने बिजली समस्याओं को लेकर अलीगंज विजली घर ऑफिस का घेराव कर दिया. बताया गया कि अभी तेज हवा के चलते बिजली आपूर्ती कम हुई कम बिजली आपूर्ती को लेकर किसानों की फसलों में पानी नहीं मिल पा रहा है पानी न मिल पाने की स्थति में फसलों में सूखपन आ गया ज़ब उक्त ग्राम के किसान बिजली घर पहुँचे तो उन्होंने बिजली घर का घेराव करना चाहा लेकिन कुछ समझदार किसान एसडीओ व जे. ई से वार्ता के लिए पहुँच गए वही मोके पर स्थानीय पुलिस भी आ गयी किसानों व विजली अधिकारियों के मध्य वार्ता हुई किसानों ने विजली सप्लाई को लेकर अपनी समस्या बताई लाइट कम रही है
कि जो टूवबेल के कनेक्शन है उन्होंने बिजली के अपना कनेक्शन करवाया है वह ग्रामीणों से लिया है एक समय दोनों को सप्लाई नहीं मिल सकती है बताया गया कि कनेक्शन दो तरह के होते है एक पावर कारपोरेशन व ग्रामीण कनेक्शन. कुछ किसानों ने गलत तरीके से ग्रामीण कनेक्शन ले लिया है नलकूप का कनेक्शन नहीं है कुछ लोगों को विजली सप्लाई नलकूप के लिए समय नुसार मिलती है
जिन किसानों ने ग्रामीण कनेक्शन लिया है उन्हें परेशानी होती है मौसम साफ है लेकिन 2 दिन तेज हवा बिजली कम सप्लाई हुई ज़ब मौसम ठीक हुआ जो हमारी बिजली देने कि कैपेसिटी है उतनी दी जा रही है निर्धारित है सप्लाई दे पा रहे हैं ग्रामीण को नहीं दे पा रहे हैं. एक समय पर दोनों को बिजली देना असम्भव है. किसानों को समझाया गया. कि अपने कनेक्शन ठीक करवाए
प्रत्यावेदन दें.
किसानों के नलकूप के 14 बिजली कनेक्शन है दिन में बिजली न मिलने के कारण हमारी फसलों को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों को दिन में बिजली मिल रही है वही किसानों को रात में बिजली मिल रही है.
कुछ किसान विजली घर पर आये अपनी समस्याओं को बताया समस्याओं का निदान किसानों को बताया गया. दिन में क्षमता से अधिक लोड नहीं डाल सकते. दिन में ग्रामीणों को बिजली मिल रही है नलकूप के लिए रात को. कुछ किसानों ने ग्रामीण कनेक्शन पर ही नलकप चला रहे है कुल 14 नलकूप कनेक्शन है. कनेक्शन सही करवाए.
श्रीकांत अवर अभियंता अलीगंज देहात.
कुछ किसान विजली घर पर आए बिजली सप्लाई की समस्या थी कुछ ग्रामीण नलको को नलकूप से कनेक्ट से कुछ ग्रामीण ग्रामीण कनेक्शन से कनेक्ट थे दिन में जितने सप्लाई मिलती है उतने दी जाती है नलकूप के लिए 10 घंटा सप्लाई व ग्रामीण के लिए कम सप्लाई निर्धारित है. जिन ग्रामीणों ने ग्रामीण कनेक्शन पर नलकूप चला रहे है उन्हें दिक्क़त होती है. उन्होंने कहा कि आप अपने कनेक्शन ठीक कराओ. मामला समझा कर शांति किया गया.
अतुल कुमार एसडीओ अलीगंज.