अलीगंज कस्बे व ग्रामीण आँचलों मे हर्षोल्लास के साथ मनाया रंगों को त्योहार

एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

अलीगंज। अलीगंज कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में छुटपुट घटनाओं के बीच धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाया और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए। वहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरे दिन रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर रहे और होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया।

होली को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया। वह रंग-बिरंगे गुलाल के साथ आसपास के घरों में पहुंचे और एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाया और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी पिचकारियों से रंग-बिरंगों की बौछार कर लोगों को सराबोर कर दिया।

महिलाएं व युवतियां भी रंग खेलने से पीछे नहीं रही। वह भी टोली के रूप में एक दूसरे के घर पहुंची और गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंगों से तर कर दिया। इतना ही नहीं जगह-जगह डीजे पर होली के गीतों पर जमकर डांस किया। आदर्श गांव अमरोली रतनपुर, पहराइयां, अलीगंज कस्बा, डिवाइया अख्तियारपुर, श्याम नगर, मोहम्मद नगर बझेड़ा, किनडी खैराबाद, पुरहार, मोहन नगला, फरसौली, कटिंगरा सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से होली मनाई गई।

डीजे बजाकर होली के गानों पर थिरके युवा, पकवानों का उठाया लुफ्त

अलीगंज मे सुबह से ही युवाओं व बच्चों ने होली का धमाल मचाना शुरू कर दिया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ओर रंग बरसे चुनरवाली रंग बरसे, होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंगों में रंग खिल जाते हैं, होली होली आई देखों होली आई रे, आदि गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा थिरकते नजर आए।

सुबह से रंग खेलने के साथ शुरू हुआ तो होली खेलने का सिलसिला अपरान्ह 2 बजे तक चला। लोगों एक दूसरे के घरों पर पहुंचे और गले मिले। घरों में होली का मुख्य पकवान गुझिया के साथ तरह-तरह के तैयार किए व्यंजनों से आगंतुकों का स्वागत किया गया।

अलीगंज क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल में पुलिस का रहा कड़ा पहरा

वही अलीगंज कस्बे सहित ग्रामीण आँचलों में जहां एक तरफ होली की धूम में लोग झूमते नजर आ रहे थे तो वही रंग में भंग ना पड़े इसके लिए क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर व पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त करते रहे। वही कोबरा मोबाइल द्वारा जगह-जगह भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *