रांची आज पालोजोरी सारठ में पुलिस हिरासत में क्रूरता से पिटाई के कारण मिराज अंसारी की असमय मौत होने पर अपनी प्रतिक्रिया मे आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही ।इन्होने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार मे मुस्लिम युवाओ की इरादतन हत्या की घटनाओ मे बेतहास वृध्दि हुई है ।

इससे पूर्व मे भी पीछले सप्ताह मे बोकारो नावाडीह में अब्दुल कययुम की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जो बहुत चर्चे में रही अभी कुछ दिन बीते भी नही कि पुलिस पालोजोरी सारठ के द्वारा पीट पीट कर हत्या कर देना विधि वयवसथा एंव कानून राज पर प्रश्न चिन्ह लगाता है जो राज्य के लिए अच्छी बात नही है ।
विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि जैसा कि जानकारी मिली है कि बीते 21 तारीख को पालोजोरी सारठ में पुलिस हिरासत में क्रूरता से पिटाई के कारण मिराज अंसार कि मृतक हो जाने पर मुस्लिम समाज के लोगों के अंदर आक्रोश है कि दोषी पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई हो और परिजनों को इंसाफ मिले साथ ही साथ मुआवजा मिले इसी मांग को लेकर कल यानी 22 तारीख को स्थानीय ग्रामीण थाना के समक्ष्य अपनी मांगों को ले कर आंदोलन कर रहे थे इसी बीच ग्रामीण और प्रशासन आमने सामने हो गए जिसके बाद वहां आंदोलन कर रहे जानकारी के अनुसार 15 से 20 युवकों को प्रशासन के द्वारा हिरासत में ले लिया गया। जिसकी आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच कडे शब्दो मे निन्दा करता है और इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता है ।
विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक आयोग मृतप्राय हो गया है जो आयोग अल्पसंख्यक समाज की रक्षा करने मे असमर्थ हो उस आयोग को भंग कर देना चाहिए जबकि अल्पसंख्यक समाज के दो विधायक मंत्री पद पर विराजमान इरफान अंसारी और हफिजुल हसन साहब उसी क्षेत्र से आते है मृतक मिराज अंसारी के परिजनों को इंसान की तो बात दूर की है वहां जो ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे इंसाफ की गुहार लगा रहे थे उन युवकों को हिरासत में ले लिया जाता है
पर अब तक इनका मुंह नहीं खुल रहा सिर्फ और सिर्फ आश्वसन दे रहे है और सोशल मीडिया पर रिलीज बनान का कार्य कर समाज का हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है । इन्होने साफ शब्दो मे कहा कि हितैषी बनने का ढोंग बंद किजिए और जो गलत सरकार मे गलत हो रहा है उसको खुल कर गलत बोले और सही का साथ दे ।