– कोयला लादकर कानपुर से प्रयागराज जा रही थी मालगाड़ी
सुनील बाजपेई
कानपुर। लगातार जारी सूर्य देव की भीषण तपिश ने अग्नि कांड की घटनाओं की शुरुआत करा दी है। जिसकी चपेट में आज गुरुवार सुबह कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी भी आ गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर बड़ी मुश्किल से को
पाया।
यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के न्यू कानपुर जंक्शन सरसौल स्टेशन के पास हुई। यहां एक कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। धुआं निकलते देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसपर सरसौल स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवा कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
आज गुरुवार की सुबह छह बजे कोयल लदी यह मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। जिससे धुआं निकलते देख ट्रेन को रुकवा कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।