अलीगंज।थाना जसरथपुर के चमन नगरिया में किन्हीं अज्ञात कारणों से छप्पर मे आग लग गई जिसमें घरेलू सामान जलकर राख हो गया साथ ही एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।
थाना जसरथपुर के ग्राम चमन नगरिया निवासी श्याम सिंह पुत्र दयाराम के छप्पर में किन्हीं अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें घरेलू सामान जलकर राख हो गया और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। आग को बढ़ता देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले घरेलू सामान आग के हवाले हो गया।