अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग,घर में रखा कीमती सामान जलकर हुआ राख,कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू


अलीगंज कस्बे के मोहल्ला लुहारी दरवाजा में सोमवार की देर रात 1:00 बजे अज्ञात कारणों से घर में भीषण आग लग गई।आग इतनी भयावह थी कि घर में रखे दो गैस सिलेंडरो में आग लग गई।घर से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता देख परिजनों ने चीख पुकार मचा दी ।आग की लपटे देख आस पास के लोग मौके पर आ गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।लेकिन आग इतनी भयावह थी कि आम लोगों ने आग पर काबू नहीं पा सका अंततः सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

सूचना मिलती तत्काल फायर सर्विस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया करीब आधा घंटे के बाद भीषण आग पर काबू पाया जा सका।गनीमत ये रही दोनों गैस सिलेंडरो से आग समय रहते बुझा ली गई जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया है।घर में रखे पंखे ,कूकर,बेड,बक्से और कीमती जेवरात और नकदी जलकर राख हो गई है।फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं ।लेकिन घर के अन्दर रखे बर्तन भाड़े और सामान जल गया है।

मामले पर जानकारी देते हुए अशरफ अली पुत्र बाबू शाह निवासी मोहल्ला लुहारी दरवाजा ने जानकारी देते हुए बताया। किए उनके छोटे भाई अजहर का घर है। सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिसकी वजह से घर में रखा सामान पूरी तरह जल गया बड़ा हादसा होने से टल गया है सूचना फायर ब्रिगेड को दी 20 मिनट के अंदर तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

आग बुझाने वाले दमकल कर्मियों में गुरनामसिंह,चालक अर्जुन सिंह, रजनेश कुमार,विनय चौधरी,कौशलेंद्र कुमार।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *