अलीगंज! अलीगंज थाना क्षेत्र में बीते शाम अपना खेत जोतने गये लोगों पर कुछ नामदर्ज लोगों ने जान से मारने की नीयत से 5-6 राउंड फायर कर दिये वादी ने किसी तरह अपनी जान बचायी और पुलिस की शरण ली। बुधवार कोमिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर बझेरा निवासी विजय सिंह चौहान पुत्र यशवीर सिंह अमर
सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 14 मई 2024 को शाम के समय अपने खेत की जुताई कराने हेतु ट्रेक्टर चालक धर्मेन्द्र के साथ खेत जोतने के लिये पहुँचे जैसे ही हमने अपना खेत जोतने के लिये शुरू किया कि मेरे गांव के कन्हैया पुत्र रामनिवास व पप्पू व अन्य के साथ मेरा जमीनी विवाद चल रहा है मुझे मारने की नीयत से 5-6 राउंड फायर कर दिये अपनी जान ट्रेक्टर के पीछे जाकर बचायी। मौके पर जो लोग खेत पर काम कर रहे थे वहः भी चिल्लाये।वादी द्वारा नामदर्ज तहरीर दी गयी पुलिस रिपोर्ट लिख कर जाँच पड़ताल में जुट गयी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश