संतकबीरनगर।खेतों में गेंहू का डंठल जलाने के कारण आग लग गई। यह आग गेहूं की खड़ी फसल तक पहुंच गई ।पांच बीघा खड़ी गेहूं की फसल व पान की गुमटी भी आग की चपेट में आ गयी।मेहदावल तहसील क्षेत्र के बौरब्यास के लमुई सिवान में सोमवार को गेहूं की डंठल में अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते पछुआ हवा पाकर आग तेजी से फैलने लगी आग की लपटे देख किसान दौड़े और बुझाने में जुट गए। आग से अशोक पाण्डेय व हरिनाथ पांडेय की करीब पांच बीघा फसल जल कर राख हो गई लाला साहनी की पान की गुमटी भी आग की चपेट में आ गई गुमटी में रखें सामान जल गया लोगों के एक घंटे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा।