समेकित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण

ट्रैकिंग करते हुए संबंधित विद्यालयों का भ्रमण करें एजुकेटर – बीईओ

संतकबीरनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण हाल में सोमवार को समेकित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से बेसिक स्कूलों के नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। नोडल शिक्षक प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को सीखते हुए अपने विद्यालय में लागू करें। दिव्यांग बच्चे व सामान्य बच्चे एक साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग के उपरांत ऐसे बच्चे जिनमें कोई भी शारीरिक बाधा/दिव्यांग होने की संभावना होती है। उन्हें ट्रैकिंग करते हुए संबंधित विद्यालयों का भ्रमण एजुकेटर करते हैं। नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक रत्नेश पाठक, शिवशरण शुक्ला ने बताया कि सामान्य जीवन में सभी बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण करें। बच्चों में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना हो ऐसा माहौल अपने कक्ष में तैयार करें। इस दौरान कई प्रकार के दिव्यांगता की पहचान के बारे में किट के माध्यम से समझाया गया। इस अवसर पर अनूप सिंह, प्रेमप्रकाश दूबे, राकेश कुमार सिंह, संजय गांधी, संजीव मणि त्रिपाठी, अब्दुल गनी खान, सुमन सिंह, मयंका शेखर गुप्त, सरवरे आलम, अरविंद मिश्र, नीलू गुप्ता, महेश सिंह, निकल अहमद खान समेत कई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *