:पुलिस झंडा दिवस:
अलीगंज. कोतवाली अलीगंज में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया । कोतवाली परिसर में सभी ने अपने ध्वजारोहण कर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत और कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने प्रेषित संदेश को पढ़कर सुनाया.
पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई! समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है. जय हिंद!
’23 नवंबर को क्यों मनाया जाता है झंडा दिवस?
बताते चले कि यूपी पुलिस प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था. 23 नवंबर को तत्कालीन पीएम नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था. आपको बता दें कि यूपी पुलिस के ध्वज में ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश