लोकसभा चुनाव को लेकर कस्वाअलीगंज व ग्रामीण क्षेत्रों में पीएसी के साथ फ्लैग मार्च

अलीगंज।ज्यो ज्यो चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे पुलिस प्रशासन भी अराजक तत्वों से निपटने के लिये व निष्पक्ष मतदान भय मुक्त करने लिये लगातार फ्लेग मार्च जारी है।आगामी लोकसभा 2024 चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुबार को पुलिस अधिकारियों ने पीएसी 38 बटालियन के साथ अलीगंज क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला साथ ही लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी लोग निष्पक्ष व निडर होकर मतदान करें. अगर कोई भी आपराधिक गतिविधि हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

फ्लैग मार्च के दौरान पीएसी के कमांडेंट राहुल व कोतवाली प्रभारी अलीगंज अमित कुमार तोमर ने लोगों से निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने की अपील की। उनका कहना था कि पुलिस पूरी तरह जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है।

मतदाता किसी के दवाब में आकर या डर कर मतदान न करें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सभी लोग आचार संहिता का पालन करें और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस दौरान फ्लैग मार्च अलीगंज कस्बे के अलावा कंचनपुर आसे उर्फ टपुआ, किनौली , मौहम्मदनगर बझेरा ग्राम अकबरपुर कोट मे फ्लैग मार्च किया साथ ही ग्राम किनौड़ी खैराबाद व अमरौली रतनपुर ग्राम फतेहपुर, ग्राम जनासी ग्राम पहरैया वापस होते हुये हत्सारी के रास्ते नगला जैत जायेगे एवं नगला जैत से वापस थाना अलीगंज फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पीएसी के जबान व समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहे। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!