संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार
बिल्हौर: राजकीय आईटीआई बिल्हौर में जॉनसन लिफ्ट कंपनी नोएडा ने कैंपस इंटरव्यू किया जिसमें 83 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 37 बच्चों को ऑफर लेटर के साथ जॉइनिंग दी गई। उनका सैलरी 14250 इन हैंड वहीं 3 महीने बाद 16250 की परमानेंट नौकरी दी गई। इस मौके पर आई टीआई बिल्हौर के प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा, प्लेसमेंट प्रभारी पुष्पेंद्र त्रिपाठी, अनुराग साहू, दीपा सोनी आदि मौजूद रहे! उक्त के संबंध में शिक्षक अजातशत्रु शुक्ला ने जानकारी साझा की।