सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां घने कोहरे के रुप में सड़कों पर मौत नाच रही है। उसने ही आज शुक्रवार सुबह बिधनू में हाईवे पर डंपर की टक्कर से रोडवेज बस से करवा दी, जिसमें अनियंत्रित होकर बस के पलटने से उसमें सवार नौ लोग घायल हो गए। साथ ही टक्कर के बाद डंपर भी हाईवे किनारे पलट गया।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय महोबा डिपो की रोडवेज बस 29 सवारियां लेकर महोबा जा रही थी, तभी गढ़ेवा-हरबसपुर मोड़ के पास कोहरे के बीच ओवरटेक कर रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस और डंपर दोनों अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गए। हादसे में बस के दो चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
इसकी सूचना पर पहुंची मौके पर आई पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल सवारियों ओमकार सिंह (53) निवासी सिसोलर, आलोक (34) निवासी देवरिया, चालक मो.सफीक (39) निवासी चरखारी, चालक अलख कुमार (36) निवासी फतेहपुर, रफीक(40) निवासी मौदहा, सनोज (36) निवासी बस्ती, पुष्पा शर्मा (45) निवासी सुल्तानपुर, सतीश निषाद (25) निवासी जहांनाबाद, रामस्वार्थ (60) निवासी बस्ती को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टर ने सभी को हैलट रेफर कर दिया। इनमें से चार की हालत गम्भीर बताई गई है।