
संतकबीरनगर। रविवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद संतकबीरनगर की जनता में सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मेहदावल बाईपास से बरदहिया चौकी तक पैदल गस्त किया गया, पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह, प्रभारी यातायात परमहंस सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।