पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधपाल ने छात्र-छात्राओं को वितरित की टूलकिट

रोजगार के कई अवसर मिलेंगे परन्तु स्किल होनी चाहिए

*एटा।* आज का दौर तकनीकी शिक्षा का दौर है , जो तेजी से नौजवानों और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की दिशा में काम कर रहा है, उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव ने आज किदवई नगर स्थित संस्थान ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

पूर्व मंत्री ने अवधपाल सिंह यादव कहा कि प्रदेश सरकार एवम भारत सरकार तमाम योजनाएं चला रही हैं जिसका उद्देश्य है कि देश का युवा वर्ग शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को सार्थक बनाए, इसके लिए सरकार आर्थिक और सामाजिक स्तर पर उनकी मदद करने की दिशा में काम कर रही है, संस्थान के प्रबंधक अकरम खान ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण देने के उपरांत सभी छात्र छात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार तक उपलब्ध कराया जाता है, इससे पूर्व मुख्य अतिथि अवधपाल सिंह यादव ने बॉश कंपनी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के छात्र छात्राओं को टूल किट वितरित की, साथ ही अन्य कोर्स पूरा करने वालों को डिप्लोमा प्रदान किए।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रसूल अहमद खान, रिया यादव, हेमंत कुशवाहा, सोनी कुशवाहा, दिया यादव, शहरीन, रितिक कुमार, दीप्तांशु कुमार, अलिम्ना खान, सुभाना खान, तस्लीम ख़ान, बुशरा राइन, चांदनी, अनम , खुशबू राइन, रुशदा सैफी, अयान वारसी, यूसुफ मालिक, अबू तलहा, अनुष्का सैफी, चाहत सैफी, शुमायला, फराह, सोनी, अलीशा, मुस्कान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *