सहज योग की चार दिवसीय आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

जिले के सैकड़ो शिक्षण संस्थानों के हजारों विद्यार्थियों ने लिया सहजयोग का प्रशिक्षण

संतकबीरनगर।रविवार को सहज योग द्वारा आयोजित चार दिवसीय आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। सहज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मगहर से जिले के सैकड़ो शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने सहज योग के गुण सीखे एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया। सहज योग आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम विगत 8 अगस्त से खलीलाबाद में रथ यात्रा निकाल कर शुरू हुआ। तत्पश्चात 9 एवं 10 अगस्त को जिले के सैकड़ो शिक्षण संस्थानों में सहज योग की टीमें जाकर छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। जिसमे भारी मात्रा में लोगो ने प्रतिभाग कर सहज योग का प्रशिक्षण प्रप्त किया। 11 अगस्त को मगहर कबीर चौरा परिसर में स्टैन्डी लगाकर सहज योग के साधको ने लोगो को योग की पद्धति से परिचित कराया। इस अवसर पर उपस्थित सहजयोगी राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि सन्त कबीर नगर में आयोजित आत्म साक्षात्कार यात्रा के माध्यम से यहां लोगो को सहज योग समझने का अवसर मिला। सभी लोगो को अपने दैनिक जीवन मे उतारकर अपनी समस्याओं को दूर करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित कबीर चौरे के मठ महंत विचार दास ने कहा कि मानव जीवन कल्याण एवँ स्वयं को जानने के लिए सहज योग एक अनूठा मार्ग है। इसका हम सबको अनुसरण करना चाहिए। जिला समन्वयक चन्द्र भूषण सोनी ने महंत विचारदास जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महंत जी ने कार्यक्रम के लिए सहर्ष स्थान दिया एवं अनुमति दी उसके लिए हम आभारी है। डॉ चंद्र देव ने कहा कि आज के तनाव भरे जीवन मे सहज योग वर्तमान की आवश्यकता है। सभी को सुबह शाम 10 मिनट का ध्यान अपने दैनिक जीवन मे अवश्य करना चाहिए।माधवेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु जिले के पुलिस प्रशासन, विद्यालय में कार्यक्रम की अनुमति देने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। दिव्या, सौम्या, अभिषेक, श्रवण, पीयूष, रीता त्रिपाठी, सावित्री त्रिपाठी, पुष्पा, सुषमा सहित अनेको सहज योगी भाई बहन उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *