प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,भीषण हादसे में नवजात मासूम को नहीं आई खरोंच
अलीगंज थाना क्षेत्र में मैनपुरी रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।हादसे के बाद कार में चीख पुकार मच गई।चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।
मौके पर पहुंचे राहगीरों और ग्रामीणों ने कार में सवार सभी घायलों को बाहर निकाल कर अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गंम्भीर रूप से घायल हुए चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है की अलीगंज थाना क्षेत्र के अगौनापुर गांव का रहने बाला परिवार मैनपुरी दवा लेने गया था ।
दवा लेकर सभी वापस घर लौट रहे थे तभी मैनपुरी रोड की तरफ से अलीगंज आ रही कार भट्ठे के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।खाई में कार गिरने के बाद चीख पुकार मच गई।एकत्रित हुए राहगीरों ने सभी घायलों को क्षतिग्रस्त हुई कार से बाहर निकाल कर अलीगंज अस्पताल में भर्ती करवा दिया।कार में एक नवजात बच्चा भी सवार था जिसको खरोंच तक नहीं आई वहीं चार लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सी एच सी के अधीक्षक डॉक्टर सर्वेश कुमार ने बताया की पांच लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है ।गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को रेफर किया गया है।
हादसे में अजीत पुत्र जबर सिंह,सुरेंद्र पुत्र व्रहमपाल,कुसुमा देवी पत्नी उदयवीर,रीना देवी पत्नी आशीष घायल हुए हैं।वहीं नवजात दीपांशु पुत्र उदयवीर सही सलामत है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश