थानाः- मूर्तिहा / स्वॉट / सर्विलांस
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों की रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना मूर्तिहा पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम को मिली सफलता, मु0अ0सं0 160/2025 व 161/2025 धारा- 316(2), 318(4), 338, 336(4), 340(2), 61(2) बी0एन0एस0 के 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
o घटना के अनावरण का विवरण-
थाना मूर्तिहा पुलिस को दिनांक 29.06.25 को दो भिन्न भिन्न लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गेश कुमार पुत्र बेचन सिंह निवासी ग्राम तुलसीपुर माझा पूरे डाली जिला गोण्डा द्वारा वादीगण के ट्रैक्टरों जिन्हें रु0 25000 से 30000 प्रति माह भाड़े पर लिया गया था, किन्तु कुछ माह पश्चात् विपक्षी द्वारा न ही किराए के पैसे दिये गये और न ही ट्रैक्टर वापस किये जा रहे । उक्त सूचनाओं पर स्थानीय पुलिस द्वारा समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गयी । विवेचना के क्रम में कुलदीप सिंह पुत्र अखिलेश सिंह का नाम प्रकाश में आया जिससे पूछताछ में पता चला कि उसने काफी संख्या में टैक्टरों को दुर्गेश उपरोक्त से भाड़े पर लेकर सुभाष कुमार पुत्र लल्लू सिंह को बेंच दिया, जिसे सुभाष कुमार उपरोक्त ने रामजी शर्मा पुत्र रामबाबू से मिलकर भिन्न-भिन्न किसानों के साथ धोखाधड़ी कर ट्रैक्टरों को बेंच देता था ।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से 07 ट्रैक्टरों को बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को दिनांक 30.08.25 को समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए बरामद माल के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
o अपराध की तरीका–
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 160/2025 व 161/2025 धारा 316(2), 318(4), 338, 336(4),340(2),61(2) बी0एन0एस0 की विवेचना के साक्ष्य संकलन से उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा आपस में एक गैंग तैयार कर आपराधिक षड़यंत्र रचकर ट्रैक्टर मालिक / किसानों से ट्रैक्टर फाइनेन्स करवाकर ट्रैक्टर कंपनी से निकलवाकर उनसे रेलवे में ठेके के नाम पर ट्रैक्टर लेकर ट्रैक्टर के फर्जी कागजात तैयार कर भोले भाले किसानों को ट्रैक्टर स्वामियों को बिना बताये ट्रैक्टर बेचकर फ्रॉड किया जा रहा था, जिन्हे गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे / निशानदेही से निम्नलिखित 07 ट्रैक्टर बरामद हुए जो थाना स्थानीय के मुकदमे व अन्य थानों जनपद गोण्डा, जनपद गोरखपुर से संबंधित है, अभियुक्तगण के निशानदेही पर ट्रैक्टरों को जनपद सीतापुर, जनपद शाहजहाँपुर व बाराबंकी से बरामद किया गया है ।
• अभियुक्तगण का विवरणः-
1. कुलदीप सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी ग्रा0 पूरे बसावन थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
2. सुभाष कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्रा0 जगतपुर खास थाना बेवर जनपद मैनपुरी
3. रामजी शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी ग्रा0 भदावल थाना छाता जनपद मथुरा
• आपराधिक इतिहास
1. कुलदीप सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी ग्रा0 पूरे बसावन थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
– मु0अ0सं0- 160/2025 धारा 316(2), 318(4), 338, 336(4), 340(2),61(2) बी0एन0एस0 थाना को0मुर्तिहा जनपद बहराइच
– मु0अ0सं0- 161/2025 धारा 316(2), 318(4), 338, 336(4),340(2),61(2) बी0एन0एस0 थाना को0मुर्तिहा जनपद बहराइच
– मु0अ0सं0- 237/2016 धारा 364,419,420,467,468,471 भादवि0 थाना सराय ममरेज जनपद गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज
– मु0अ0सं0 378/2017 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना थाना सराय ममरेज जनपद गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज
– मु0अ0सं0 223/2025 धारा 316(2),352 बीएनएस थाना नबाबगंज जनपद गोण्डा
– मु0अ0सं0 224/2025 धारा 316(2),352 बीएनएस थाना नबाबगंज जनपद गोण्डा
– मु0अ0सं0 226/2025 धारा 316(2),352 बीएनएस थाना नबाबगंज जनपद गोण्डा
2. सुभाष कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्रा0 जगतपुर खास थाना बेवर जनपद मैनपुरी
– मु0अ0सं0- 160/2025 धारा 316(2), 318(4), 338, 336(4),340(2),61(2) बी0एन0एस0 थाना को0मुर्तिहा जनपद बहराइच
– मु0अ0सं0- 161/2025 धारा 316(2), 318(4), 338, 336(4),340(2),61(2) बी0एन0एस0 थाना को0मुर्तिहा जनपद बहराइच
3. रामजी शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी ग्रा0 भदावल थाना छाता जनपद मथुरा
– मु0अ0सं0- 160/2025 धारा 316(2), 318(4), 338, 336(4),340(2),61(2) बी0एन0एस0 थाना को0मुर्तिहा जनपद बहराइच
– मु0अ0सं0- 161/2025 धारा 316(2), 318(4), 338, 336(4),340(2),61(2) बी0एन0एस0 थाना को0मुर्तिहा जनपद बहराइच
• बरामदगी का विवरणः-
1. ट्रैक्टर पावर ट्रैक यूरो 50 प्लस
2. ट्रैक्टर पावर ट्रैक
3. ट्रैक्टर जानडियर 5310
4. ट्रैक्टर महिन्द्रा 275
5. ट्रैक्टर पावरट्रैक 435 आरडीएक्स
6. ट्रैक्टर पावरट्रैक 439
7. ट्रैक्टर महिन्द्रा 275
• गिरफ्तारी पुलिस टीम-
– थाना मूर्तिहा
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामनरेश
2. उ0नि0 श्री अनिल यादव
3. हे0का0 सुभाष यादव
4. का0 अमित कुमार यादव
– स्वॉट/सर्विलांस-
1. प्रभारी स्वाट / सर्विलांस सेल श्री मनोज सिंह यादव
2. उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता स्वाट टीम
3. मु0आरक्षी अजीत चंद्र स्वत टीम
4. मु0आरक्षी प्रदीप कुमार कुशवाहा सर्विलांस सेल
5. आरक्षी बजरंगी राय स्वाट टीम
6. आरक्षी अमित यादव स्वाट टीम
7. आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस सेल
8. आरक्षी राहुल बाजपेई स्वाट टीम
9. आरक्षी नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल
10. आरक्षी अंकुर यादव स्वाट टीम
11. आरक्षी आनन्द उपाध्याय सर्विलांस सेल
12. आरक्षी विष्णु प्रताप सिंह स्वाट टीम
13. आरक्षी संतोष कुमार स्वाट टीम