काफी समय से शेषनाग की तरह कुंडली जमाये बैठा सिपाही दे रहा संरक्षण
उरई (जालौन)।कोतवाली उरई क्षेत्र के अंतर्गत कोंच रोड़ पर पड़ने वाली काशीराम कॉलोनी के बीच बस्ती में खुलेआम सट्टा का करोबार संचालित हो रहा है अगर कोई इस मामले शिकायत चौकी पर करता है तो कोई सुनवाई नही होती हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि कांशीराम कालौनी
पुलिस चौकी में कई वर्षों से शेषनाग की तरह पैर जमाये बैठा पुलिस कांस्टेबल सट्टा संचालकों को संरक्षण देता नजर आ रहा है।जिसके सरगना पूरी कांशीराम कालोनी क्षेत्र में पैर जमाये हुए है। इस सारे काम की कई बार इसकी जानकारी पुलिस के उच्च पुलिस अधिकारियों को भी बताई गई फिर भी आज कोई कार्यवाही नहीं की जा चुकी है।लेकिन अब देखना यह कि इमानदार पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ऐसे लोगों पर क्या कार्यवाही करते हैं।यह तो आने वाला समय ह