उनके महान विचारों ने देश को स्वतंत्रता के साथ-साथ दी एक नई दिशा
अलीगंज।विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर अलीगंज तहसील सभागार में दोनों महान विभूतियों के चित्रों का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए एक आदर्श हैं सत्य और अहिंसा के मार्ग को विश्व में अहिंसा दिवस के रूप में भी आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से हमको निरंतर स्तर पर उनके विचार आदर्शों से शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने जीवन में उतार कर अपने पथ पर आगे बढ़ना चाहिए, जिससे कि समाज एवं प्रदेश तथा देश का विकास तीव्र गति के साथ संभव हो सके।
इसी क्रम में कोतवाली अलीगंज परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी। महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक शिव कुमार, एसआई मनीषा, एसआई अवधेश कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं बीआरसी पर कायाकल्प प्रभारी सत्यप्रताप ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
प्राइमरी कंपोजिट विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। विद्यालय के छात्रों ने “रघुपति राघव राजा राम” गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य निशा यादव ने दोनों महापुरुषों के योगदान और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन, उनकी राजनीतिक सक्रियता और त्याग को याद करते हुए कहा कि उनके विचारों ने देश को स्वतंत्रता के साथ-साथ एक नई दिशा भी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के अलावा नीलू शाक्य, प्रिया दीक्षित, नीलम राठौर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश