
संतकबीरनगर।जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर डीएम ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रगान गाया। उन्होंने गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा विजयदशमी पर्व पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी ने गांधी व शास्त्री जी के सिद्धांतों और आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान को गांधी जी की सोच का परिणाम बताते हुए स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने भी दोनों महापुरुषों के विचारों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए समाज के अंतिम पायदान तक विकास पहुँचाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और विजेताओं को डीएम ने सम्मानित किया। अंत में डीएम व एडीएम ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।