सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा मुस्तैदअलीगंज।विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में कई स्थानों पर गणेश पूजा के मौके पर स्थापित प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम के किया गया। गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालु भक्ति रंग में डूबे नजर आए।अलीगंज कस्बे के गंगा दरवाजा स्थापित गणेश जी की प्रतिमा को सजाकर रथ पर रखा गया. इसके उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ढ़ोल, बेंजो, डीजे पर भक्ति गीत बजाते हुए नाचते, गाते गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश आदि जयकारा लगाते हुए श्री गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाली। वही मोहल्ला काशीराम में गणेश विसर्जन यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली गई।इस दौरान जमकर विसर्जन यात्रा का श्रद्धालुओं नें लुफ्त उठाया और हर हर महादेव, जय श्री गणेश की जयकरो से पूरा वातावरण गूंज उठा। अलीगंज के मोहल्ला सदर्शन दास में भी गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मातादीन चौराहा होते हुए, गांधी मूर्ति, मैन मार्केट, नगला पड़ाव से कम्पिल अटैना घाट फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने आरती एवं स्तुति के बाद भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया। इस अवसर पर अरुण गुप्ता मुख्य संस्थापक, अध्यक्ष सचिन गुप्ता, गोविंद गुप्ता, गौरव गुप्ता, बसंत भारद्वाज, राजपाल यादव, कामेश सक्सेना, अनमोल वर्मा, राज बहादुर वर्मा सहित अन्य भक्तगढ़ मौजूद रहे।गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान प्रशासन रहा अलर्टप्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा कई मार्गों पर बैरिकेडिंग कर आवागमन बाधित किया गया था। साथ ही कस्बे के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चौकसी बरती गई है।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश