मोटर साईकिल चोरो के गिरोह का पर्दाफाश,

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी व चोरी गये वाहनो की बरामदगी व चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह, उ0नि0 विजय कुमार व उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराही पुलिस बल द्वारा

आज दिनांक 21.03.2024 को रात्रिगस्त व आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ICP चौराहे पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चेकिंग के दौरान समय 00.40 बजे एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्तियो को रोका व चेक किया गया । पूछताछ के दौरान शंका होने पर मोटर पर बैठे तीनों व्यक्तियों क्रमशः 01. प्रेम कुमार चौहान पुत्र तीरथ राम चौहान निवासी ग्राम एरिया पो0 बभनौटी शंकरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 23 वर्ष 02. तीरथ राम मौर्य पुत्र कोईली मोर्य निवासी लोनियन पुरवा दा0 एरिया थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 31 वर्ष 03.जय जय राम यादव पुत्र रंगीलाल यादव निवासी ग्राम नौरंगपुरवा मौजा भगवानपुर थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 22 वर्ष की जामा तलाशी ली गयी तो प्रेम कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस तथा तीरथ राम मौर्या व जय जय राम यादव की जामा तलाशी मे एक- एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ ।

पकड़े गये उक्त व्यक्तियों से रात्रि के समय में हरदी क्षेत्र से रुपईडीहा क्षेत्र में आने के सम्बंध में गहनता से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम तीनों बहराइच जिले तथा अन्य जनपदों में मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं, हम तीनों का एक गैंग है, हम लोग मोटरसाइकिल चोरी कर जंगल के रास्ते नेपाल में जाकर बेच देते हैं । कट्टा तथा चाकू हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं । तत्पश्चात अभियुक्तगण से और पूछतांछ करनें पर तीनों अभियुक्तगण ने बताया कि हम तीनों ने जनपद सीतापुर, जनपद बहराइच, जनपद लखनऊ व जनपद बाराबंकी से कुल 21 मोटरसाइकिल की चोरी किया है, एक चोरी की मोटरसाइकिल आप लोगों ने पकड़ लिया है, शेष 20 गाड़ियां हम लोगों ने चकिया रोड पर बक्शी जंगल में एक खंडहर मकान तथा उससे सटे खाली पक्के टैंक में पत्तों से ढक कर रखा है आज हम लोगों ने सभी गाड़ियों को बेचने के लिए नेपाल के व्यक्ति को जंगल में बुलाए थे जहां से नेपाल सटा हुआ है । अभियुक्तगण की निशानदेही पर बक्शी गांव जंगल पहुंचकर तीनों अभियुक्त जंगल के किनारे खंण्डर मकान तथा टैंक के पास अभियुक्तगण की निशानदेही पर कुल 20 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गयी । उपरोक्त चोरी की मोटर साइकिले व अवैध कट्टा व कारतूस व अवैध चाकू बरामद होने के सम्बंध में थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 145/2024 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि व 3/4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जिला न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

अभियुक्तगण का नाम पता
01. प्रेम कुमार चौहान पुत्र तीरथ राम चौहान निवासी ग्राम एरिया पो0 बभनौटी शंकरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच
02. तीरथ राम मौर्य पुत्र कोईली मोर्य निवासी लोनियन पुरवा दा0 एरिया थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र
03. जयजय राम यादव पुत्र रंगीलाल यादव निवासी ग्राम नौरंगपुरवा, भगवानपुर थाना हरदी जनपद बहराइच

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त प्रेम कुमार चौहान पुत्र तीरथ राम चौहान
01. मु0अ0सं0 0753/2023 धारा 379/411 भादवि थाना नानपारा
02. मु0अ0सं0 0617/2023 धारा 379/411 भादवि थाना पयागपुर
03. मु0अ0सं0 0389/2023 धारा 406/420/504/506 भादवि थाना हरदी
04. मु0अ0सं0 0588/2023 धारा 411 भादवि थाना हरदी
05. मु0अ0सं0 145/24 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 थाना रूपईडीहा
अभियुक्त तीरथ राम मौर्य पुत्र कोईली मौर्य
01. मु0अ0सं0 04/2016 धारा 498/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट
02. मु0अ0सं0 145/24 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि व 4/25 आयुध अधि0 थाना रूपईडीहा

अभियुक्त जय जय राम यादव पुत्र रंगीलाल यादव
01. मु0अ0सं0 145/24 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि व 4/25 आयुध अधि0 थाना रूपईडीहा

बरामदगी का विवरण
01. एक अदद अवैध कट्टा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस
02. दो अदद अवैध चाकू
03. टीवीएस अपाची UP40AV8869 पुलिस के ई-चालान एप पर चेक करने पर सही नंबर UP41AY0030
04. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स नंबर UP40AD7629
05. मो0सा0 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस नंबर UP41AX3443
06. मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस UP34BH5108
07. मो0स0 अपाची ATR 160 नंबर UP32MC3859
08. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स नंबर UP40AW4475
09. मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस PB08BJ9740
10. मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस नं0 UP40BB6413 ई चालान ऐप से चेक करने पर सही नंबर UP34BJ8465
11. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स नंबर UP04AR2250 ई चालान एप पर चेक करने पर सही रजिस्ट्रेशन UP41AR2250
12. मो0सा0 स्प्लेंडर प्रो नं0 UP40M0049 चेचिस
13. मो0सा0 HF डीलक्स नं0 UP40AB3327 ई0 चालान एप पर चेक करने पर सही नंबर UP40AB8320
14. मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस नं0 UP34AB702 ई चालान एप पर चेक करने पर सही नं0 UP34AV1702
15. मो0सा0 हीरो सीडी डान नं0 UP34F9238
16. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स नं0 UP34AD7050
17. मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर इंजन नं0 JA06EHK9FF10119 अंकित जो ई-चालान एप पर चेक करने पर शो नहीं कर रहा है ।
18. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स नं0 UP32BH3852 ई चालान एप पर चेक करने पर सही नं0 UP34AJ9610
19. मो0सा0 T.V.S. स्टार सिटी नंबर नहीं है जिसका चेचिस नं0 MD625KFSX61L30880 इंजन नं0 0F1DF1249340 को ई चालान एप पर चेक करने पर शो नहीं कर रहा है ।
20. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स नंबर UP4AL137 ई चालान एप पर चेक करने पर सही नं0 UP40AL1367
21. मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर नं0 UP40AN2454
22. मो0सा0 पैशन प्रो नं0 UP40AH3575 ई चालान एप पर चेक करने पर सही नंबर UP40AH3578
23. मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस नंबर UP40B3635

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
01. प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह
02. उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह
03. उ0नि0 विजय कुमार
04. उ0नि0 सन्तोष कुमार
05. हे0का0 मुलायम यादव
06. हे0का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह
07. हे0का0 अजय राना
08. का0 संदीप चौहान
09. का0 संजय गौंड
10. का0 अंकुर यादव
11. का0 सूरज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!