टेलीग्राम पर काली रातें नाम का ग्रुप चला रहे एडमिन समेत आठ लोग गिरफ्तार
एटा। एक युवती का डीप-फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एडमिन समेत आठ लोगों को जलेसर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
सकरौली निवासी एक युवती द्वारा थाना जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि वह जलेसर क्षेत्र में बच्चों को कोचिंग देने जाती है, अपने व्हाट्सएप्प को चैक करने पर उसे ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों ने उसका डीप-फेक वीडियो बनाकर जिसमें सिर्फ उसका चेहरा है धड़ किसी और का लगाकर एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिंक बनाकर डाला है, जिससे पीड़िता व उसके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
थाना जलेसर पुलिस द्वारा 3 अप्रैल को पंजाब के जिला संगरूर, थाना दिरवा गांव दिरवा निवासी अरबाज पुत्र बिट्टू एडमिन, जितेंद्र सिंह पुत्र लखपत सिंह निवासी पायदापुर थाना सकरौली, देवजीत पुत्र महिपाल सिंह निवासी बेल पीपरी थाना सकरौली, अजय पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी बाबुल गढ़ी थाना सकरौली, धर्मेंद्र सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली, अमन पुत्र जब्बीर खा निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली, सौरभ पुत्र शशिकांत निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली, अभिषेक पुत्र शशिकांत निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अरबाज टेलीग्राम पर चल रहे चैनल काली रातें का एडमिन है, जिस पर अश्लील कंटेन्ट डाला जाता था। पीड़िता के अनुसार उसी ग्रुप पर उसका डीप-फेक वीडियो बनाकर उसका लिंक अपलोड किया गया था। स्थानीय कुछ लोगों द्वारा टेलीग्राम के उस लिंक को स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस को शिकायत मिलने पर अभियुक्त धर्मेन्द्र द्वारा एडमिन से व्हाट्सएप चैट कर उक्त वीडियो लिंक को डिलीट करा दिया गया।
पुलिस को अभियुक्त धर्मेन्द्र के फोन से उक्त सभी डिलीट की गयी चैट के स्क्रीनशाॅट व वीडियो लिंक बरामद हुआ छानबीन तथा विवेचना से घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त भी प्रकाश में आए जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन्स को और अधिक गहनता से जाॅच किए जाने हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा जाएगा। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश