750 शहीद हुए किसानों को दिया जाए मुआवजा
अवैध तरीके से कर रहे विद्युत वसूली पर लगाई जाए रोक, समय पर दी जाए विद्युत
अलीगंज। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी ने अलीगंज क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और जिलाधिकारी को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी अलीगंज के माध्यम से ज्ञापन दिया है।
भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी ने मांग रखते हुए कहा कि किसानों की फसलें आवारा पशु नुकसान कर रहे है।किसान पूरी रात फसल को रखवाली करता है और फिर भी आवारा पशु गाय, सांड सारी फसल नष्ट कर रहे हैं। ग्राम देवतरा नगला अचल माहखेरा अकबरपुर कोर्ट से लेकर पूरे क्षेत्र में मौजा अमृतपुर रघुपुर तक नुकसान हो रहा है कोई कर्मचारी देखभाल नहीं कर रहा है आवारा पशुओं को गौशाला में ठहराया जाए । विद्युत फीडर जसरथपुर पर 5 एमबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया जाए। विद्युत कर्मचारी की भारी अनियमिताएं किसानों को लगातार दिन में 2 घंटे विद्युत सिंचाई हेतु नहीं दे रहे हैं और अपने मनमाने तरीके से सिटडाउन विद्युत कट करते रहते हैं। गांव वाले किसानों पर विद्युत बिल शक्ति से वसूल कर लिए गए हैं। विद्युत कर्मचारी की लापरवाही से सभी बकाया वालों के मीटर काटकर के विद्युत विभाग ने जमा कर लिए हैं और उन पर 700 रूपये से लेकर 1000 रूपये माह तक का मनमानी बिल आ रहा है जो हर गांव में सभी किसान 80 परसेंट रिडी कर दिए गए हैं और उनसे अवैध वसूली चल रही है। प्रत्येक विद्युत फीडर पर एसडीओ एव जेई की उपस्थिति अनिवार्य हो। बैंकों में किसानों को लोन 10% रिश्वत देकर लोन मिल रहा है इसमें किसान दलालों के माध्यम से लोन लेते हैं और बिना दलालों के कोई लोन नहीं मिलता है । बॉर्डर पर लगभग 750 किसान शहीद हुए हैं जिनकी शहादतें हुई हैं उन प्रत्येक किसान को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। गन्ना किसानों का बिल भुगतान किसानों को नहीं दिया गया है उन्हें गन्ने का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए। गौशाला में गायों की हत्या हो रही है जिन्हें चारा पानी समय से नहीं दिया जा रहा है समय से इन्हें सुचारू रूप से व्यवस्था की जाए । किसानों की एसपी पर गारंटी की कानून बनाई जाए। जिससे आलू की फसल के रेट कम होने की वजह से किसान घाटा में चला गया है इस पर एसपी की गारंटी लगाई जाए और आलू की फसल का मुआवजा दिलाया जाए। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अवैध तरीके से बच्चों पर फीस वसूली जा रही है बच्चों पर फीस नियत रखी जाए गरीबों के बच्चों के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाए और निशुल्क शिक्षा दी जाए । नकली बीज और खाद दवाइयां पर देखरेख रखी जाए बाजारों में नकली बीज पर प्रतिबंध लगाया जाए। अन्य विभागों में हो रही भ्रष्टाचारों पर नकेल की जाए लेखपाल अपने मनवाने तरीकों से किसानों पर फेमस के लिए पहले पैसे ले लेते हैं फिर भी फेमस नहीं करते हैं ऐसे लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में भाकियू अलीगंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह सहित महिला जिला अध्यक्ष सरस्वती दीक्षित, प्रदेश उप प्रवक्ता अरविंद शास्त्री, विनोद यादव जिलाअध्यक्ष, शेर सिंह तहसील अध्यक्ष, लाल सिंह उप तहसील अध्यक्ष व अन्य सदस्य गण एवं सक्रिय सदस्य गण मौजूद रहे