कांवड़ यात्रा को लेकर की सीमावर्ती अधिकारियों के साथ बैठक, दिए दिशा निर्देश

जगह-जगह बनाये जाएंगे पुलिस सहायता केंद्र व स्वास्थ्य शिविर

बाहरी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित रूट किए जाएंगे डाइवर्ट


अलीगंज। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकार अलीगंज और क्षेत्राधिकार कायमगंज ने सीमावर्ती क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रावण मास कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ कोतवाली अलीगंज परिसर में क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर, क्षेत्राधिकार कायमगंज जयसिंह परिहार द्वारा गोष्ठी आयोजित कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बैठक के दौरान बताया कि जहां से कावड़ यात्रा निकलते हैं वहां श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो।

सबसे ज्यादा कावड़िया कंपल मार्ग अटेना घाट, ढाई घाट जल भरकर लाते हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम कर लिए हैं। जहां से श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा वहां भारी वाहनों बैरिकेडिंग की जाएगी जिससे कोई भी बाहरी वाहन अंदर प्रवेश न कर सके।

अलीगंज व फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन कुसाडी वाई पास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें। भारी वाहन- फर्रुखावाद, अलीगंज से एटा की ओर आने वाले भारी/आवश्यक वस्तुओं के वाहन एटा वाई-पास से कुरावली, घिरोर, शिकोहावाद होते हुये आगरा को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।

हल्का वाहन- फर्रुखावाद, अलीगंज से एटा की ओर आने वाले हल्के वाहन एटा वाई-पास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें। कॉवड मार्ग- कॉवडिया अलीगंज से वागवाला,एटा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें कॉवड़ मार्ग पर केवल कॉवडियों से सम्बन्धित वाहनों का ही आवागमन होगा।

इसी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पुलिस हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह-जगह मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, साथ ही जलपान की दृष्टि से पानी की व्यवस्था जगह-जगह कराई जाएगी।

इस बैठक मे क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर, क्षेत्राधिकार कायमगंज जयसिंह परिहार के साथ साथ क्षेत्राधिकार कुरावली, अलीगंज कोतवाली प्रभारी अमित कुमार, एसओ मीरापुर नवीन कुमार, एसओ कपिल जितेंद्र कुमार सिंह, शमशाबाद प्रभारी बलराम सिंह भाटी, अलीगंज एसआई ललित कुमार, एसआई अवधेश दुबे, एसओ नयागांव रितेश ठाकुर, जैथरा एसओ राजकुमार सिंह, रामपुर एसएचओ रूपेश कुमार वर्मा, बिछवा इंस्पेक्टर, जसरथपुर प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *