ई-रिक्शा महिला चालकों को शोषण से बचाएं: गीता सोनी

भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री व सांसद को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर, छत्तीसगढ़। भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ की मध्य क्षेत्र प्रभारी गीता सोनी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर ई रिक्शा महिला चालकों को शोषण से बचाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है ।

ज्ञापन में गीता सोनी ने कहा है कि रेल्वे स्टेशन पर महिला रिक्शा चालको के साथ लगातार अवैध वसूली किये जाने की शिकायतें मिल रही हैं। रायपुर रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को लाने ले जाने और परिवार का भरण-पोषण करने वाली महिला चालकों का उनके ठेकेदार आर्थिक शोषण कर रहे हैं।

ये सभी महिलाएं भारतीय मजदूर संघ से संबंध छत्तीसगढ़ प्रदेश वाहन चालक संघ के सदस्य हैं। गीता सोनी ने कहा कि ये महिला चालक परिवार के भरण-पोषण के लिये सुबह से रात तक रिक्शा चलाकर गुजारा करते हैं। ई-रिक्शा चालक महिलाओं से ठेकेदारों द्वारा अवैध तरीके 1500 से 2000 रूपये तक वसूल किये जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि रकम नहीं देने पर 200 का चालान काट दिया जा रहा हैं, जिसके चलते इन महिला चालकों को परिवार का गुजर बसर कर पाना दूभर महसूस हो रहा है। गीता सोनी ने कहा कि इससे पूर्व कलेक्टर एवं

डीआरएम.दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर को भी ज्ञापन दिया जा चुका हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने ज्ञापन में रेल्वे स्टेशन के पास चार्जिंग प्वाईंट एवं वाहन खड़ा करने हेतु पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ई रिक्शा महिला चालकों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!