भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर संघ की बैठक
मजदूरों की समस्याओं पर हुआ विस्तृत मंथन
सुनील चिंचोलकर
मुंगेली,बिलासपुर। भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर संघ की बैठक ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बाघमुडा उद्यान (नर्सरी) के प्रांगण में आयोजित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंगेली जिला प्रभारी गीता सोनी थीं। अध्यक्षता अध्यक्ष सुमित सोनवानी ने की।
गीता सोनी ने कार्य विस्तार एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं की जानकारी दी और आगामी अधिवेशन पर विचार विमर्श किया। बैठक में निर्माण श्रमिक एवं संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व महामंत्री समेत 35 लोग उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की मौजूदा समस्याओं, पंजीयन प्रक्रिया में आ रही अड़चनों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना था। अपने संबोधन में गीता सोनी ने कहा कि निर्माण श्रमिकों को आज भी अनेक योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है, जिसका मुख्य कारण सूचना का अभाव और विभागीय लापरवाही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
उन्होंने पंजीयन, नवीनीकरण, चिकित्सा सहायता, मातृत्व लाभ, एवं शिक्षा सहायता जैसी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि जल्द ही जिले में विशेष शिविर लगाकर पात्र श्रमिकों का निःशुल्क पंजीकरण कराया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ की ओर से प्रत्येक पंचायत स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल सके। आगामी बैठक सितम्बर में होना तय किया गया। महामंत्री जगदीशवर द्वारा गीता सोनी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सदस्य राजेन्द्र मांडले का विशेष सहयोग रहा। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई श्रमिकों ने संघ की पहल की सराहना की।