मिशन शक्ति फेज -5.0″ के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो टीम महिला थानाध्यक्ष पूनम मौर्या व, म0का0 शिल्पा तिवारी, माधुरी शाह,महिला पीआरडी सरिता सुनीता ,पीआरडी बिंदा महिला थाना जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत सिटी क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका /महिला सुरक्षा अभियान चलाया गया।
मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत महिला बीपीओ को आवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया गयाl इस अभियान के तहत विद्यालय राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद में जाकर बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में व आत्मरक्षा के बारे में बताया गया साथ ही हेल्पलाइन नंबर *1090, 181, 112, 1076 व 1098, 108,102, 1930साइबर हेल्प लाइन तथा मिशन शक्ति फेज 05के संबंध में जानकारी दी गई l
मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत 200 पंपलेट बालिकाओं में बाटे गये। एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान 01स्थान नूरी मस्जिद खलीलाबाद पर जाकर लोगों को जागरूक किया गया,30 व्यक्तियो से पूछताछ किया गया तथा 02 शोहदे से माफीनामा भरवाकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!