गोंडा: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, पक्की सड़क निर्माण की मांग

गोंडा। जिले के हलधरमऊ विकास खंड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा गोड़री के निवासी नंदकिशोर ओझा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी गोंडा से गोंडा-लखनऊ हाईवे से दर्शन पुरवा, गोली लोध पुरवा होते हुए मैजापुर रोड तक पक्की और सीसी सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क की जर्जर स्थिति और जलभराव के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नंदकिशोर ओझा ने बताया कि खराब सड़क के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है।

बारिश के मौसम में जलभराव के चलते स्थिति और बदतर हो जाती है। गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए एम्बुलेंस का गांव तक पहुंचना असंभव हो जाता है,जिससे आपातकालीन स्थिति में जान का खतरा बढ़ जाता है। यह क्षेत्र के विकास की दयनीय स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सड़क की मरम्मत के नाम पर कई बार धनराशि निकाली गई, लेकिन कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इस धन के दुरुपयोग की जांच की मांग की है।

यह सड़क क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है,क्योंकि यह गोंडा-लखनऊ हाईवे से गांवों को जोड़ती है और स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का मुख्य साधन है। नंदकिशोर ओझा ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मार्ग पर शीघ्र पक्की और सीसी सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार और जिला प्रशासन इस दिशा में त्वरित कदम उठाएंगे और गांव के विकास को गति देंगे। स्थानीय लोग भी इस मांग के समर्थन में एकजुट हैं और प्रशासन से कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *