अलीगंज भारतीय प्रशासन की प्रभावशीलता को बढ़ावा देने और नागरिक सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान ‘प्रशासन गांव की ओर- 2024’ अभियान के तहत सभी पंचायत समिति व तहसील समाधान दिवस पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना और विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की तात्कालिक उपलब्धता को सुनिश्चित करना है।शिविरों में नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों एवं लंबित मामलों का सत्यापन कर उन्हें निस्तारित किया जाएगा।सभी अधिकारियों को उनके संबंधित क्षेत्र के शिविर प्रभारी नियुक्त किया है, ताकि सभी गतिविधियां सुनियोजित और सुचारु रूप से संचालित हो सकें।इस पहल के तहत, नागरिकों को अपने मुद्दों के समाधान के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया जाएगा।
जिससे वह बिना किसी कठिनाई के सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकें। सुशासन सप्ताह द्वारा प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शिविरों में आवश्यक जानकारी लेकर उपस्थित हों और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भागीदारी करें।