संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार
बिल्हौर: एपीजे अब्दुल कलाम (जन्म 15 अक्टूबर, 1931, रामेश्वरम, भारत – मृत्यु 27 जुलाई, 2015, शिलांग) एक भारतीय वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रमों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वे 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे। अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम ऐसे ही एक नेता थे जिनकी जनता के बीच बहुत मजबूत अपील थी।
इसके अलावा, उनका राजनीतिक कद जाति और धर्म की भेदभावपूर्ण रेखाओं से बहुत ऊपर है। बीते दिन पल्लवी क्लासेज में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व बच्चो को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर पल्लवी क्लासेज के संचालक विशाल चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, सारिका चतुर्वेदी, रजनी चतुर्वेदी और बच्चे छवि दीपांशु देवांश तरुण रवि प्रियांशु आराह्म एंजल अनंतिका सिद्धि एल्टिमा प्रतुषी रोज आदि मौजूद रहे।