अलीगंज के गौशालाओं में गौ पूजन कर मनाया गोवर्धन पर्व

क्षेत्राधिकार ने विधि विधान से गौ पूजन कर गौ माता को खिलाया चना, गुड़, लिया आशीर्वाद

अलीगंज। उत्तर प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पूजा पर पूरे राज्य में गोशालाओं में भव्य गोपूजा समारोहों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके चलते अलीगंज कस्बे में स्थित गोशालाओं मे क्षेत्राधिकार अलीगंज कोतवाली प्रभारी अलीगंज व स्वास्थ्य विभाग, और समाजसेवियों नें गौशाला पहुंचकर विधि विधान से गो पूजन कर गोवर्धन पर्व मनाया।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के अकबरपुर कोट रोड निवासी आजमनगर गौशाला और मैनपुरी रोड स्थित कान्हा गौशाला में गोवर्धन पर गौ सेवा कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर गोवर्धन पर मनाया गया। गोवर्धन पर्व के अवसर पर क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर नें आजमनगर गौशाला पहुंचकर गौ माता को तिलक कर, माला पहनकर उन्हें फल, चना, गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने कहा कि गौ माता को उसी प्रकार पवित्र व पूज्यनीय माना जाता है जैसे गंगा नदियों को माना जाता है।

गौ माता संपूर्ण मानवजाति के लिए पूज्यनीय है आज सिर्फ पर्व के दिन ही नहीं, बल्कि समय-समय पर हम सभी को इनकी सेवा करते रहना चाहिए। ये बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर कान्हा गोशाला में साफ-सफाई का कार्य किया गया। पशुओं को नहलाया गया। पूजा स्थल पर पूजन-अर्चन का कार्य संपन्न कराया गया। इसके बाद पशुओं को चना, गुड़ व फल खिलाया गया। कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेन सेंगर ने कहा कि ये हमारी पुरानी परंपरा है।

वर्षों से परंपरा के अनुसार पर्व मनाया जा रहा है। गोमाता की कृपा से सभी सुख समृद्धि से रहें, इसलिए हर वर्ष ये पर्व उल्लास पूर्वक मनाया जाता है। पूजा के अवसर अन्य लोगों ने भी गौ माता की सेवा करते रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर के अलावा कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, उप निरीक्षक अवधेश दुबे, चौकी इंचार्ज शिव कुमार, कांस्टेबल अमरदीप, डिप्टी सीवीओ डॉ रविकांत, डॉ गौरव गंगवार, जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख रेखा शाक्य, सचिव संजेश यादव, विपिन यादव, मनोज, सनी, हिरदेश, प्रधान संतोष आदि उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!