गोविंद नगर पुलिस ने ज्योतिषाचार्य की वासना का शिकार होने से कानपुर में बचाए कई बच्चे : खुश हुए लोग

भविष्य बताने के नाम पर अब तक अनेक बच्चों को अपनी वासना का शिकार बन चुका जेल भेजा गया फर्जी ज्योतिषाचार्य तरुण शर्मा

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां की गोविंदनगर निष्पक्षता पारदर्शिता पूर्ण प्रभावी कार्यवाही ने देश के भविष्य बच्चों के लिए राक्षस जैसे साबित होने वाले एक ऐसे कुकर्मी को जेल भेजा है , जो कि एक आध नहीं बल्कि और भी जाने कितने बच्चों किशोरों को अपना शिकार बन चुका है। इसीलिए पुलिस द्वारा छानबीन से आरोपों की पुष्टि के बाद उसे जेल का रास्ता दिखाए जाने से गोविंद नगर के लोग भी बहुत खुश हैं।

उनका कहना है कि राक्षसी प्रवृत्ति को भी मात देने वाले वासना के महा घृणित पुजारी तरुण शर्मा को जेल भेज कर और भी न जाने कितने बच्चों को उसका शिकार बनने से बचा लिया गया है जिसके लिए गोविंद नगर पुलिस कोटिशः धन्यवाद की पात्र भी है।

क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्ण रूप से किन्नर स्वभाव वाला तथा कथित ज्योतिषाचार्य तरुण शर्मा जाल में फसाने के बाद अपनी वासना की आग को बुझाने के लिए किशोर वय नाबालिक बच्चों के साथ जिस तरह का महाघृणित वासनात्मक कुकृत्य करता था, उससे यही साबित होता है कि उसे संतुष्टि तभी मिलती थी ,जब वह संसार के सृजक तरल पदार्थ को अपने गले से नीचे उतार लेता था। इसके लिए ही वह तब तक जुटा रहता था जब तक किसी न किसी लड़के को जाल में फंसा कर अपनी वासना की आग बुझा नहीं लेता था। लेकिन पाप का भर चुका घड़ा तो एक न एक दिन तो फूटता ही है।

खासकर मानसिक और शारीरिक वासना से जुड़े उस महा घृणित पाप कर्म का जिसका संबंध संसार सृजक तत्व के जरिए अपनी वासना की आग बुझाने के रूप में संतुष्टि प्राप्त की जाती है। वह माध्यम चाहे इस संसार के सृजन का एक मात्र कारण मातृ शक्ति कोई युवती महिला हो या फिर कोई पुरुष। उसके बुरे कर्मों का फल देने का कारण समय आने पर वही लोग बनते हैं जिन्हें वासना की पूर्ति के लिए शिकार बनाया जाता है|

देश के कई नामी तथाकथित संतों का जेल में होना भी शायद इसी कथन की पुष्टि करता है। और इसी क्रम में तरुण शर्मा नामक वासना का यह महा घृणित पुजारी भी गोविंद नगर के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली वाले लोकहित में निरंतर निरत अपने सिद्धांतों और आदर्शों से किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता नहीं करने के फल स्वरुप अनेक अप्रिय और विषम परिस्थितियों का भी सामना पूरी दृढ़ता के साथ करने वाले इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे की जनहित के मामले में कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा के चलते जेल जाने के रुप में अपने महा घृणित कुकर्म का फल का पा रहा है,

जिससे तरुण शर्मा के इस वासनात्मक पाप कर्म की जानकारी रखने वाले भी गोविंद नगर पुलिस की कार्रवाई से बहुत खुश हैं | उनका कहना है कि गोविंद नगर पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई ने और भी न जाने कितने बच्चों को चर्चा का विषय बने तरुण शर्मा का शिकार होने से बचा लिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!