महसी के ग्राम पंचायत अंगरौरा दुबहा कोटेदार जनता को दे रहा कम राशन वहीं मारपीट पर हो रहे आमादा

ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया आरोप एसडीएम ने बताया नायब को भेजकर करवाते हैं जांच


दैनिक नवयुग समाचार पत्र क्राइम ब्यूरो आकाश मिश्र बहराइच

बहराइच के तहसील ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत अंगरौरा दुबहा कोटेदार राम बहादुर द्वारा ग्रामीणों को दिया जाता है कम राशन वहीं ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को एप्लिकेशन देकर कराया अवगत बताया कि अंत्यौदय कार्ड पर 5 किलो व पात्र गृहस्थी पर प्रति यूनिट 2 किलो कोटेदार राम बहादुर द्वारा राशन कम दिया जाता है वही जबरन कोटेदार ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लेते हैं वहीं तीन चार माह बीत जाने के बाद भी राशन नहीं देते हैं वहीं कुछ लोगों का कार्ड बनवाने के लिए 3000/4000 रुपए तक ले लिए हैं और कार्ड नहीं बनवाए हैं

जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो कोटेदार ग्रामीणों को गाली देना चालू कर दिया और यहां तक मारपीट पर उतारू हो जाता है वही जहां पर कोटे की दुकान है वहा पर कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जाता है अपने घर में राशन कुछ लोगो को देता है वही कोटेदार दुकान पर ज्यादा नहीं रहता है अपने लड़के से वितरण करवाता है और ग्रामीणों व सूत्रों ने बताया कि कोटेदार दारू पीकर पूरा दिन सोता है राशन नहीं वितरण करता है बोलता है

कि मेरा कुछ नहीं होने वाला मै ऊपर पैसा देता हूं वहीं ग्रामीणों ने मीडियाकर्मी को बुलाकर बयान दिया वहीं उप जिलाधिकारी को अवगत कराया वहीं जिलाधिकारी बहराइच लगातार अधिकारियों को निर्देश देती हैं कि ग्रामीणों को पूरा राशन मिले वहीं सप्लाई स्पेकटर फर्जी जांच दिखा देते हैं कि राशन पूरा मिल रहा है वहीं ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों की आवाज को अभी तक नहीं सुना है वही मीडियाकर्मी ने उप जिलाधिकारी महसी को इसकी जानकारी दी और मौके के फोटो वीडीयो और एप्लिकेशन को भेजा और जानकारी दी जिस पर उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि ठीक है मै

मौके पर नायब तहसीलदार को भेजता हूं जांच करवा कर दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वहीं ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और कोटा को सस्पेंड करने कि मांग की है वही वहा के ग्रामीण को कोटेदार खून के आंसू रुला रहा है वहीं ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ कर रहा है वहीं उनके मुंह की रोटी कोटेदार छीन रहा है वहीं कुछ अधिकारी अपनी नीद में मस्त है जनता त्रस्त है और कोटेदार मस्त है

कोटेदार जनता का हक छीनकर अपना पेट भर रहे हैं अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही शून्य है वही ग्रामीणों ने बताया कि जब जांच आती हैं तो कोटेदार से पैसे लेकर चले जाते है हम लोगो की नहीं सुनते हैं जनता ने अधिकारियो और कोटेदार पर जमकर आरोप लगाया है

उन्होंने बताया है अगर कोटेदार पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सभी ग्रामीण जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे और धरना तक करेंगे जब तक कार्यवाही नहीं होंगी क्योंकि मेरा हक छीन रहा है कोटेदार वही देखना यह है उप जिलाधिकारी मामले पर क्या करते हैं कार्यवाही ग्रामीणों को मिलेगा न्याय या जनता लगाती रहेंगी आवाज और कोटेदार छीनते रहेंगे जनता का हक वही खबर लिखने तक नहीं पहुंचे नायब तहसीलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!