भव्य उद्घाटन: धर्मसिंहवा में ‘जायसवाल टीवीएस’ का नया अत्याधुनिक शोरूम शुरू; विधायक गणेश चंद्र चौहान ने किया उद्घाटन

संतकबीरनगर ।जिले के नगरपंचायत धर्मसिंहवा में व्यावसायिक गतिविधियों को एक नई गति देते हुए, मंगलवार को ‘जायसवाल टीवीएस’ (Jaiswal TVS) के नए अत्याधुनिक शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। यह नया शोरूम धर्मसिंहवा के वार्ड संख्या 14 में हनुमान मंदिर के बगल में स्थित है, जो क्षेत्र के ग्राहकों को दोपहिया वाहनों की खरीद और बेहतर सर्विसिंग की सुविधा प्रदान करेगा।धनघटा विधानसभा (314) के विधायक, गणेश चंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की और फीता काटकर शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया।
प्रो. बबलू जायसवाल पुत्र सुभाषचंद्र जायसवाल, इस शोरूम के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने बताया कि यह शोरूम क्षेत्र के लोगों को टीवीएस (TVS) के सभी नए मॉडलों और उच्च गुणवत्ता वाली सर्विसिंग के लिए एक सुविधाजनक केंद्र बनेगा।उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह राठौर (हैसर बाजार), सांथा ब्लाक प्रमुख अरविंद जायसवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, भाजपा नेता मनोज जायसवाल (जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रत्याशी वार्ड नंबर 4), प्रधान अरविंद निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नाथ वर्मा और वीरेंद्र, पारूल जायसवाल, एखलाक अंसारी, प्रमोद कुमार जायसवाल, संतोष मद्धेशिया, विनोद ठकुराई,ध्रुव चंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग शामिल थे।
इस नए शोरूम के शुरू होने से धर्मसिंहवा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टीवीएस ग्राहकों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!