फूलमाला, मिठाई खिलाकर दी शुभकामनायें
अलीगंज। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशिएशन जिला इकाई कासगंज के यतेंद्र यादव को निर्विरोध निर्वाचित जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर निज निवास अलीगंज पहुंचे जहां डॉक्टर योगेश यादव क्लिनिक पर सभी फार्मासिस्ट व डॉक्टरों ने फूलमाला पहनकर वह मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने आकर अपने पिता डाक्टर योगेन्द्र सिंह यादव व माता के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया। वही नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्वागत करने बालो में सुशील यादव, गुड्डू, अमन श्रीवास्तव, नितिन जोशी, गोपाल कश्यप, श्यामू, गोलू गुप्ता, प्रमोद कश्यप, पंकज श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, राजन कश्यप, गोलू कश्यप सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशिएशन जिला इकाई कासगंज के चुनाव मे मुख्य चुनाव अधिकारी विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिला रानी, मुख्य अतिथि डॉ. राजीव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कासगंज प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व में चुनाव को सम्पन्न कराया गया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश