तीन दिवसीय कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई शुरुआत, विभिन्न खेलों में छात्रों ने किया प्रतिभाग

अलीगंज।अलीगंज स्थित टीडी पब्लिक स्कूल में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता तेजस-3 का शुभारंभ शुक्रवार को बड़े ही उल्लास और उत्साह के बीच हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता द्वारा फीता काटकर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत और पारंपरिक गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।

उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक विवेक यादव तथा प्रधानाचार्य के.सी. कुमावत द्वारा बुके भेंट कर किया गया। अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने बच्चों को खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं बल्कि यह जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के साथ शिक्षा में भी संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विद्यालय परिसर में विभिन्न खेलों का रोमांच देखने को मिला। कक्षा 4th से 11th तक के विद्यार्थियों के लिए खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, चेस, 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मैदान में छात्रों का उत्साह, उनकी ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखते ही बनती थी। छोटे बच्चों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से एलकेजी तक के विद्यार्थियों के लिए मेंढक रेस, गुब्बारा रेस, सैक रेस, म्यूज़िकल चेयर और 50 मीटर रेस आयोजित की गई, जिसमें नन्हें-मुन्नों की खिलखिलाहट और उत्साह ने विद्यालय परिसर का माहौल खुशियों से भर दिया। वहीं यूकेजी से प्रथम कक्षा तक के बच्चों ने नींबू रेस, मेंढक रेस, सैक रेस, गुब्बारा रेस, म्यूज़िकल चेयर और 50 मीटर रेस में भाग लेकर अपने उत्साह और संतुलन कौशल का प्रदर्शन किया।

छात्रों में टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु प्रतियोगिता को चार हाउस ब्लू हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस और येलो हाउस में विभाजित कर संचालित किया गया। प्रत्येक हाउस के छात्रों ने जीत के लिए भरपूर मेहनत की और अपनी टीमों को सर्वोच्च स्थान दिलाने का प्रयास किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर विकास यादव (पीटीआई), शशिमित्र मोर्य, लक्ष्मण शर्मा, प्रियंका मुखर्जी, दीपिका कुशवाह, अंजली पाठक, मोना राठौर और सौम्या राठौर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। सभी की संयुक्त मेहनत से पहले दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
दिलीप सिंह मंडल ब्योरों एटा उत्तर प्रदेश
