पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारो को फांसी दो

प्रेस क्लब एवं झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन.

पत्थलगड़ा/चतरा: प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष चतरा सुनील कश्यप के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय के गांधी चौक से सुभाष चौक तक प्रेस क्लब सह झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च। कैंडल मार्च का नेतृत्व प्रेस क्लब सह झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने किया। कैंडल मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीकान्त राणा बीडीओ कलीन्द्र साहू, अंचलाधिकारी उदल राम, सब इंस्पेक्टर मिशेल सोरेन, बीस सुत्री अध्यक्ष बिकास यादव, बरवाडीह पंचायत मुखिया संदीप कुमार सुमन, अरविंद ठाकुर उपस्थित थें।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामला बड़ा विवाद और चिंता का कारण बन गया है। यह हत्या न केवल पत्रकारिता समुदाय के लिए एक गंभीर झटका है बल्कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए भी एक गंभीर चुनौती प्रस्तुत करती है। प्रेस क्लब सह झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्थलगड़ा के कमेटी ने पत्रकार के हत्यारे को फांसी देने की मांग की है। वहीं झारखंड जनरलिस्ट एसोसिएशन के चतरा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा की पत्रकार के साथ इस तरह के अपराध करना प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले करने के बराबर है।

इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। आरोपी ठेकेदार एवं उनके सहयोगी को फैंसी की सजा मिलनी चाहिए। ताकि आगे किसी भी पत्रकार के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाले का मनोबल टूट सके। चंद्राकार की कुल्हाड़ी से हत्या कर सेफ़्टी टैंक में चुनवा दिया गया था। बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के वहां सेफ़्टी टैंक में मिला था।

जिसे लेकर प्रेस क्लब सह झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्थलगड़ा ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रखंड के प्रेस क्लब एवम झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रखंड सचिव मोहम्मद सिराजुल, उपाध्यक्ष सुनील दांगी, कैलाश दांगी, सुनील कुमार दास, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, आजसू पार्टी सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार तुर्री, पुर्व मुखिया सतिश दांगी, समाजसेवी संदीप कुमार सिंह, बीरबल कुमार, सुधीर ठाकुर, राजेन्द्र कुमार कुमार के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *