loader image

कानपुर की बारात शालाओं को अवैध कब्जों से मुक्त कराने में सफल केडीए की टीम एक्सीएन मयंक यादव का परिश्रम

जनता के लिए केडीए ने की बरात शालाओं के संचालन की तैयारी

कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता मयंक यादव की अगुवाई में कब्जों से मुक्त कराई गई की लगभग एक दर्जन बारात शालाएं

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां का कानपुर विकास प्राधिकरण अपनी सभी संपत्तियों को हर तरह से संरक्षित करने में लगातार जुटा हुआ है। इसी के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण सभी सामुदायिक केंद्रों बारात शालाओं को आम जनमानसके लिए उपलब्ध कराने की भी तैयारी को अंतिम रूप दे चुका है जिसके तहत बहुत जल्द टेंडर भी डाले जाएंगे।
शहर की लगभग एक दर्जन 1 दर्जन बारात शालाओं को संरक्षित सुव्यवस्थित करने के इस अभियान में कानपुर विकास प्राधिकरण के
निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के कठोर परिश्रमी अधिशासी अभियंता एक्सीएन मयंक यादव अपनी टीम के साथ लगातार जुटे हुए हैं ,जिसके तहत उन्हें शहर की लगभग सभी एक दर्जन बारात शालाओं को अवैध कब्जों से मुक्त कराने में भी सफलता मिली है।
अधिशासी अभियंता के रूप में यहां अपनी चुनौती पूर्ण नियुक्ति के बाद से ही योगी सरकार की मंशा के अनुरूप अपने कर्तव्य पालन में निरंतर लगे और जनहित में अपनी सराहनीय सेवाओं में भी अग्रणी केडीए के तेज तर्रार व्यवहार कुशल अधिशासी अभियंता मयंक यादव ने बताया कि जहां भी आवश्यक होगा वहां बारात शालाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए उनका सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।
फिलहाल आम जनता के हित में कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जो तैयारी है ,उसके मुताबिक इन बारात शालाओं के लिए बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया भी संपादित की जा जायेगी , जिसके बाद इसका लाभ शादी विवाह में वह लोग भी उठा सकेंगे ,जो अपने आयोजनों को महंगे गेस्ट हाउस लेकर करने में सक्षम और समर्थ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *