हरदिल अज़ीज़ साबिर सभासद का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कर्नलगंज,गोण्डा। नगर पालिका परिषद के हरदिल अज़ीज़ और बहुचर्चित सभासद साबिर सिद्दीकी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को उनके भैरवनाथ मोहल्ला स्थित आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके घर पर आखिरी दर्शन को भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के भैरवनाथ पुरवा मोहल्ले के साबिर सभासद जो अपनी ईमानदारी, सादगी और कर्मठता के लिए जाने जाते थे, नगर पालिका परिषद में भैरवनाथ वार्ड से कई बार सभासद चुने गए थे। जनता के प्रति उनकी सेवा भावना और सहज कार्यशैली के चलते वे बेहद लोकप्रिय थे।

बीते चुनाव में भी जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन देकर एक बार फिर अपना प्रतिनिधि चुना था। काफी समय से बीमार चल रहे साबिर सिद्दीकी का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था और हाल ही में उन्हें आराम के लिए घर पर रहने की सलाह दी गई थी। बुधवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

उनकी अंतिम यात्रा और दर्शन के लिए शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी, स्थानीय लोग एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उनके आवास पहुंचे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद, अच्छन, वसीम अहमद, फहीम उर्फ पप्पू, सालिम, डॉ. रामतेज (सभासद), जमील राईनी (सभासद), इरफान (सभासद), परवेज (सभासद), तौकीर अहमद, इफ्तिखार अंसारी सहित कई अन्य सभासद और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी शामिल रहे।

साबिर मेंबर का जाना स्थानीय राजनीति और सामाजिक जीवन के लिए एक बड़ी क्षति है। ईमानदारी और सेवा की मिसाल बने साबिर सभासद की कमी नगर पालिका परिषद और उनके चाहने वालों को लंबे समय तक खलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *