कथा समापन पर हुआ हवन यज्ञ व सुंदरकांड पाठ

अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र में चल रही श्रीरघुनाथ कथा का सोमवार को हवन यज्ञ और सुंदर कांड पाठ के साथ समापन किया गया। समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया जहां भक्तगणों में प्रसाद ग्रहण किया। श्री रघुनाथ कथा के समापन पर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

अलीगंज क्षेत्र के कायमगंज रोड स्थित कोल्ड स्टोर के समीप स्थित रघुनाथ कृपा भवन पर चल रही नौ दिवसीय श्रीरघुनाथ कथा का सोमवार को समापन किया गया कथा समापन पर प्रात हवन यज्ञ किया गया और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

सुंदरकांड पाठ के दौरान अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक मनोज अवस्थी जी ने बताया सुंदरकांठ पाठ में भगवान हनुमान के बारे में विस्तार से बताया गया। मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति नियमित अंतराल में घर पर सुंदरकांड का पाठ करता है उसे बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

सुंदरकांड पाठ हनुमान जी को प्रसन्न करता है, जो कलयुग के देवता माने जाते हैं। इससे बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है और व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. यह पाठ मन के भय और नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में भी मदद करता है।

वहीं श्री रघुनाथ कथा के समापन पर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त भक्तगण भंडारे मैं प्रसाद ग्रहण करेंगे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *