संतकबीरनगर
।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार वामा सारथी के अन्तर्गत माह-अप्रैल में रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में सात अप्रैल को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के दौरान चिकित्सकों के द्वारा अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के साथ उचित परामर्श दिया गया । इस अवसर पर सदर चिकित्सक डॉ एपी गुप्ता, श्री कुलदीप पासवान व श्री रत्नेश एल टी काउन्सलर सभी उपकरण के साथ शामिल हुए । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री ब्रजेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकान्त ओझा सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।