स्वास्थ्य विभाग ने एक क्लीनिक सील कर, दो को थमाया नोटिस, हडकंप

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध पैथोलॉजी, मेडिकल पर छापामार कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम को आता देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई पैथोलॉजी संचालक ताला मार भाग गए। कार्रवाई के दौरान एक क्लीनिक को सीज किया गया साथ ही अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब व मेडिकल पाए जाने पर नोटिस थमाया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार एवं सीएचसी अलीगंज के अधीक्षक डा. सर्वेश की टीम द्वारा अलीगंज अलीगंज क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई इस दौरान नगर में संचालित अपंजीकृत गंगा पैथलॉजी को नोटिस थमाया गया है। वही राजा का रामपुर में फर्जी तरीके से झोलाछाप धीरेन्द्र यादव द्वारा संचालित एक क्लीनिक को सील किया गया साथ ही राजा का रामपुर में संचलित आर्यन मेडीकल स्टोर के अन्दर अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित किऐ जाने पर नोटिस दिया गया है।

डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि अलीगंज नगर में अवैध रूप से संचालित कई बडे स्तर की पैथलॉजी व कुछ नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग की टीम के रडार पर है। जिन पर आज बाजार में अधिक जाम होने के चलते कार्यवाही नहीं हो पायी है, अगले राउन्ड में अवैध रूप से पैथलॉजी व क्लीनिक एवं नर्सिंग होम संचालित करने वाले लोगों के प्रतिष्ठानों पर मय पुलिस बल के चैकिंग कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *