रांची
उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने एचईसी मजदूरों का पिछले 18 महीने से अब तक वेतन नहीं मिलने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में कहीं ।
इन्होंने यह भी कहा कि आज मजदूरो की आर्थिक स्थिति 18 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण बद से बतर हो गई है उनके बच्चे को शिक्षा लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है परिवार में बीमार लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है वह ठीक से 2 जून भोजन नहीं कर पा रहे है । सेवानिवृत कर्मचारियों को ग्रेच्युटी वी लीव सैलेरी का भुगतान 5 साल से बंद है ।
श्री नायक ने यह भी बताया कि आज एचईसी के मजदूरों का पीएफ का भुगतान भी नहीं किया जा रहा तो दुसरी ओर ठेका पर काम करने वाले मजदूरों का ठेका भी समाप्त हो गया जिस कारण 1600 मजदूरों का भी भविष्य खतरे में है और तो और इन सभी मजदूरों ने इस संदर्भ में एचईसी प्रबंधन को कई बार ध्यान आकर्षित कराया लेकिन वेतन भुगतान करने की दिशा में एवं अन्य बिंदुओं पर एचईसी के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई जो इन मजदूरों के साथ अन्याय और शोषण है जिसे संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी ।
श्री नायक ने आगे कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आई है तबसे जानबूझकर एचईसी के प्रति उदासीनता दिखाकर बंद करने के कगार पर लगी हुई है आज केंद्र के द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है की एचईसी को किसी भी हालत में बंद करके उसे अपने समर्थक उद्योगपतियों के हाथ बेचने का षड्यंत्र कर करोड़ो अरबो की परती पड़ी भूमि को हथियाना का प्रयास किया जा रहा है जिसे एचईसी नगर वासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और एचईसी को बचाने के लिए हर वह कदम उठाने को मजबुर होंगे जिससे कि एचईसी बच सके ।