जमशेदपुर : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद शहर पहुंचे हाजी हिदायतुल्लाह खान का कान्वाई यूनियन नेता ज्ञानसागर प्रसाद के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। सोमवार को पुराना कोर्ट चौक के पास हिदायतुल्लाह खान का कान्वाई चालकों द्वारा जोरदार स्वागत हुआ।
यहां फूलों की वर्षा के साथ फूलों का विशाल माला पहनाया गया। इस दौरान हेमंत सरकार ,मुख्यमंत्री एवं हिदायतुल्ला खान के समर्थन में जोरदार नारे लगाएं गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिनोद कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद ,उमेश प्रसाद ,भगवान सिंह ,निर्मल सिंह, लखविंदर सिंह, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इश्तियाक, संजय केसरी, परमेश्वर प्रसाद, पी के बरुआ, आईबी राजू , रामचंद्र राव, समेत भारी संख्या में चालक उपस्थित थे।
कानबाई चालकों के साथ हिदायतुल्ला खान का बहुत पुराना संबंध रहा है, हर आंदोलन में साथ दिया है।