जी० डी० इंटरनेशनल स्कूल, अलीगंज में हिंदी दिवस

सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी (10 + 2) मान्यता प्राप्त विद्यालय,

अलीगंज नगर के प्रतिष्टित संस्थान जी० डी० इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस बड़े धूम – धाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा -1 से कक्षा – 12 वी. तक के बच्चों ने प्रार्थना सभा में अपने भाषण के माध्यम से अपने – अपने विचार प्रस्तुत किए | इस अवसर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मंदाकिनी अग्रवाल तथा अध्यापक श्री अभय कुमार ने हिंदी के प्रति अपने प्रेम को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा हर कक्षा में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे हर एक कक्षा के बच्चों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |

प्रार्थना सभा में विद्यालय के संस्थापक श्री सुल्तान सिंह जी ने सभी बच्चों और अभिभावको हिंदी दिवस कि शुभकामनाए दी तथा कहा कि हिंदी हमारी राज भाषा है और इसे उपेक्षित होने से बचाना होगा | इस अवसर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर श्री यश कुमार ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. देते हुए कहा कि –
हिंदी है भारत की बिंदी,
ये भारत की शान है
इसके बूते बढ़ रहा है देश
ये हमारे देश की आन बान और शान है” | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री त्रिपुरेश कुमार पांडेय ने सभी अध्यापको और बच्चों को हिन्दी दिवस कि शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में दिल्ली में हुए सम्मेलन में विदेशी लोगो के द्वारा हिन्दी बोला जाना प्रदर्शित करता है कि आज पूरा विश्व हिन्दी भाषा को सम्मान दे रहा है!!! श्री पाण्डेय ने बच्चो को यह भी बताया कि कैसे हिन्दी को राज का दर्जा मिला!!!

बच्चो ने भी अपने कविता, कहानी और भाषण के माध्यम से सभी को हिंदी के प्रति अपने अगाध प्रेम को प्रदर्शित किया!!! मंच का संचालन एवम निर्देशन विद्यालाय के अध्यापक अनुभव जैन तथा अभयदीप जी ने किया!!!! विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सुधा जी ने बताया कि
हिंदी पखवाड़े के अंर्तगत, हिंदी से संबंधित कार्यक्रम पूरे हफ्ते चलेंगे!!!

इस मौके पर विद्यालाय की प्रवंधिका श्री मती सुधा यादव,प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह, प्रदीप सिंह तथा विद्यालय के सभी अध्यापक गण जैसे दीपक कुमार, विनय गुप्ता, अभय चौहान, ललित पाठक, अभयदीप, विजय बहादुर, सुमित सक्सेना, अनुभव जैन, नीलम सिंह, अंशू सिंह, ज्योति गुप्ता, विकास गुप्ता, अर्चना सिंह, आशीष, अभिषेक गंगवार, अखिल प्रताप, कुलदीप, वरुण शुक्ला,व अन्य सभी शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित थे ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *