एक अवैध देशी बंदूक व पांच कारतूस किये बरामद
अलीगंज।जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य से वारंटी तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर से संबंधित वांछित आरोपी को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
थाना अलीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे इदरीश उर्फ समोसा पुत्र छोटे सिंह निवासी मो रामप्रसाद गोड कस्बा व थाना अलीगंज को ईदगाह रोड अलीगंज से एक देशी बंदूक, 5 भरे कारतूस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक अरुण पवार, उपनिरीक्षक रितेश ठाकुर, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, उपनिरीक्षक लाल बहादुर, आरक्षी अरविन्द, आरक्षी विनोद कुमार मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर