अलीगंज ।जनता इंटर कॉलेज में गृह परीक्षा 2024 25 का किया परिणाम घोषितमेडल व पुरस्कार प्रदान करमेधावीछात्रोंकोकियासम्मानितअलीगंज क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया। परीक्षा फल वितरण के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को मेडल पहनकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गयाजनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज मे गृह वार्षिक परीक्षा 2024 -25 का परीक्षा फल वितरण किया गया।
इस दौरान घोषित परिणामों मे विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों द्वारा मेडल प्रदान किए गए। 6th क्लास से कुमारी प्रगति प्रथम, 7थ क्लास से कुमारी काव्य प्रथम, 9थ क्लास से कुमारी अल्का प्रथम,11th क्लास कला वर्ग में भूमिका, 11th क्लास विज्ञान वर्ग में कुमारी सेजल गुप्ता, 11th क्लास वाणिज्य वर्ग से रजनेंश और 11th क्लास व्यावसायिक वर्ग से कुमारी पिंकी प्रथम स्थान पर रही। वही क्लास 8th से कुमारी भारती वर्मा टॉपर रही।
विद्यालय परिवार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ किया गया परिश्रम कभी विफल नहीं होता सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करनी है और प्रथम स्थान पाकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करना है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश