CKP रेल मंडल के माननीय डीआरएम ने आदित्यपुर स्टेशन के विकास कार्यों का मुआयना किया।

आदित्यपुर स्टेशन का मुआयना :
साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया ने मुआयना किया। श्री हुरिया ने स्टेशन का ले-आउट, सुरक्षा व्यवस्था और विकास के कार्यों की संभावनाओं का जायजा लिया। बातचीत के दौरान DRM तरुण हुरिया ने कहा कि यहां के ले- आउट, सुरक्षा व विकास के कार्यों का स्थिति की मुआयना की जा रही है। वे बोले जो भी सुधार आवश्यक होंगे उसे जल्द लागू किया जाएगे।

निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश धरी ने डीआरएम से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की बधाई देते हुए आदित्यपुर स्टेशन से संबंधित जन-समस्याओं को उनके समक्ष रखा जिसमें स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग शामिल है। बताते चले की नए डीआरएम तरुण हुरिया चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। विदित हो कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले का एक रेलवे स्टेशन है जिसका स्टेशन कोड ADTP है। वर्तमान में पांच प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन से लगभग 33 ट्रेन चला करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *